
*श्री दादाजी वार्ड में मिट्टी के गणपति निर्माण कार्यशाला का सफल आयोजन*
पर्यावरण संरक्षण एवं पारंपरिक संस्कृति के संवर्धन की दिशा में नगर निगम खंडवा द्वारा गुरुवार को श्री दादाजी वार्ड में मिट्टी के गणपति निर्माण की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें लगभग 40 प्रतिभागियों ने स्वयं के हाथों से गणेश प्रतिमाएं बनाईं।
कार्यशाला में श्री धर्मेंद्र जोहरी जी द्वारा प्रतिभागियों को सजीव प्रदर्शन के माध्यम से मिट्टी से गणपति जी की प्रतिमा बनाना सिखाया गया। उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करते हुए पर्यावरण को क्षति पहुँचाए बिना गणेश उत्सव मनाने का महत्व भी समझाया।
इस अवसर पर झोन प्रभारी श्री भुवन श्रीमाली, वार्ड प्रभारी श्री विजय वर्मा, IEC टीम से श्रीमती उमा हिरवे, श्री संदीप खराले, श्री रवि शर्मा एवं श्रीमती दीपिका श्रीवास उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।