ताज़ा ख़बरें

थाना कोतवाली के जसवाडी रोड पर हुए अंधेकत्ल का पर्दाफाश

शराब के नशे मे आरोपियों ने महिला से की ज्यादती, विरोध करने पर कर दी हत्या

थाना कोतवाली के जसवाडी रोड पर हुए अंधेकत्ल का पर्दाफाश
शराब के नशे मे आरोपियों ने महिला से की ज्यादती, विरोध करने पर कर दी हत्या
खंडवा, 03 जुलाई 2025
दिनांक 21.06.25 को प्रात: 08.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि जसवाडी रोड से भंडारिया गाँव के बीच एक अज्ञात महिला की खून से सनी हुई लाश पडी हुई हैं। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह चौहान थाना स्टाफ के साथ एवं चौकी रामनगर स्टाप के साथ मौके पर पहुचे, जहां पर एक महिला की लाश पडी हुई थी। जो अर्धनग्न अवस्था में होकर पत्थर सर पर पटकने से मृत्यु होना प्रतीत हो रही थी। वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचित किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक खंडवा, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर), नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल निरीक्षण किया गया एवं आरोपियों को पडकने के दिशा निर्देश दिये गये। सूचनाकर्ता निर्मल नीलकंठ पिता त्रिलोकचंद नीलकंठ उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम भंडारिया खंडवा की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 365/2025 धारा 103(1) बीएनएस का अपराध अज्ञात आरोपी के विरूध्द पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात मृतिका के वारिशान की तलाश एवं पतारसी करते अज्ञात मृतिका का नाम अनिता उर्फ पूजा पति संतोष उम्र 40 वर्ष जाति गौड निवासी दादा वार्ड संजय नगर खंडवा के रूप में हुई।
जसवाडी रोड व भंडारिया गांव के मध्य हुई हत्या की घटना से शहर व आस-पास के गांव में सनसनी फैल गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारणेडकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। जिसमें शहर के अन्य थानों, सायबर, जिला विशेष शाखा से भी कर्मचारी टीम मे शामिल हुये। टीम द्वारा घटना स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं भौतिक साक्ष्य के आधार पर आस-पास के लोगो से पूछताछ की गई। घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये। अज्ञात आरोपी की तलाश में मुखबिरों को लगाया गया। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रामनगर क्षेत्र मल्टी के पास रहने वाले दो व्यक्तियों द्वारा उस वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमें एक व्यक्ति खंडवा से कही अन्यंत्र भाग गया हैं। सीसीटीव्ही फुटेज एवं काल डिटेल के आधार पर दोनो व्यक्तियों को पकड़ा गया। संदिग्ध प्रिंस पिता विनोद एवं दिवाल उर्फ राधे से पूछताछ करने पर पहले घटना से इंकार कर रहे थे। पुनः दोनो से सख्ती से पूछताछ करने पर प्रिंस एवं दिवाल उर्फ राधे द्वारा जुर्म करना स्वीकार किए, दोनो को हिरासत में लिया गया। जिनसे मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर पाया गया कि उनके द्वारा घटना दिनांक 20.06.25 के रात करीबन 08:00 बजे मृतिका अनिता उर्फ पूजा को चीरा खदान मल्टी के पास से उसकी स्कूटी पर बैठाकर रामनगर शराब दुकान से 02 बीयर व एक प्लेन शराब का क्वाटर खरीदा था। उसके बाद वह दोनो मृतिका को उसकी स्कूटी से भंडारिया जाने वाले कच्चे रास्ते मे सुनसान जगह पर लेकर गये, जहां पर दोनो आरोपी एवं मृतिका ने शराब पिया। आरोपियों ने मृतिका से सेक्स करने का बोला, जिस पर मृतिका के द्वारा मना किया गया और अपने परिवार को यह बात बताने का बोलने पर दोनो आरोपियों ने मृतिका के साथ जबरदस्ती संभोग किया। संभोग करने के बाद मृतिका को पत्थर से सिर पर मारा जिससे मृतिका बेहोश हो गई। आरोपी घटना स्थल से पैदल वापस खेत के रास्ते से मल्टी आ गये किन्तु आरोपियों को लग रहा था कि मृतिका यदि जीवित रहती हैं। तो वह आरोपियों के विरूध्द शिकायत कर सकती है। इस कारण पुन: दोनो आरोपी वापस घटना स्थल पर गये और मृतिका के सिर पर पत्थर मारे एवं चेहरा कुचलकर मृतिका की हत्या कर दी। आरोपियों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!