ताज़ा ख़बरें

*अटल सरोवर नागचून तालाब किनारे मियावाकी पद्धति से 3000 पौधों का रोपण प्रारंभ*

खबर नगर निगम से

*अटल सरोवर नागचून तालाब किनारे मियावाकी पद्धति से 3000 पौधों का रोपण प्रारंभ*

खण्डवा//नगर निगम खंडवा द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं हरित शहर निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत अटल सरोवर, नागचून तालाब के किनारे मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण कार्य प्रारंभ किया गया है। इस कार्य के अंतर्गत लगभग 3000 पौधे लगाए जा रहे हैं, जिनसे एक घना और प्राकृतिक “मियावाकी जंगल” तैयार किया जाएगा। मियावाकी पद्धति जापान से प्रेरित एक वैज्ञानिक पौधारोपण तकनीक है, जिसमें विविध प्रजातियों के पौधे समीपता में लगाए जाते हैं, जिससे कम समय में घना जंगल विकसित होता है। इस परियोजना में शीशम, नीम, करंज, कचनार, अमलतास, जामुन, आँवला, विलायती इमली सहित अनेक प्रजातियों के वृक्ष लगाए जा रहे हैं, जो न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से लाभकारी होंगे, बल्कि जैव विविधता को भी प्रोत्साहन देंगे।

इस वृक्षारोपण कार्य का संचालन प्रभारी उद्यानिकी अधिकारी श्री मनीष झीले के द्वारा किया जा रहा है एवं महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव एवं आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत के निर्देशन में किया जा रहा है ।

निगम द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि वे इस हरित पहल में सहयोग करें, पौधों की सुरक्षा का संकल्प लें और वृक्षों को संरक्षित करने में भागीदार बनें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!