ताज़ा ख़बरें

*वल्लभ भाई स्कूल सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में नाला सफाई एवं घास कटाई का कार्य संपन्न*

खबर नगर निगम से

*वल्लभ भाई स्कूल सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में नाला सफाई एवं घास कटाई का कार्य संपन्न*
खण्डवा// गुरुवार को नगर निगम खंडवा द्वारा वल्लभ भाई स्कूल सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत मुख्य रूप से नाले की सफाई, घास की कटाई एवं अवरुद्ध जल निकासी मार्गों को खोलने का कार्य किया गया।

नाला गैंग के कर्मचारियों द्वारा नाले की सफाई का कार्य सुव्यवस्थित रूप से किया गया। इसके साथ ही घास कटाई मशीन के माध्यम से क्षेत्र में उगी झाड़ियों एवं घास की कटाई कर स्वच्छता सुनिश्चित की गई। नाले के मुंह के पास जेसीबी मशीन की सहायता से भारी मात्रा में जमी हुई गंदगी को हटाया गया तथा लगभग एक ट्रैक्टर ट्रॉली मलवा एवं कचरा मौके से निकाला गया।

इस समस्त कार्यवाही में जोन प्रभारी श्री जाकिर अहमद, वार्ड दरोगा श्री योगेश एवं श्री संदीप की सक्रिय उपस्थिति रही। साथ ही नगर निगम की नाला गैंग के कर्मचारी भी पूर्ण समर्पण के साथ उपस्थित रहकर कार्य में सहयोगरत रहे।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!