
नर्मदा नगर का पार्क ग्रामीणों को कर रहा है आकर्षित
“ओपन जिम” में नियमित व्यायाम करते हैं ग्रामीण युवा
खंडवा 3 जुलाई, 2025 – खंडवा जिले की ग्राम पंचायत नर्मदा नगर में 15वें वित्त आयोग की राशि से लगभग 1 एकड़ क्षेत्र में पार्क विकसित किया गया है। इस पार्क में विभिन्न प्रजातियों के फूल एवं सजावटी पौधे लगाए गए हैं । साथ ही ग्रामीणों के टहलने के लिए पाथवे भी बनाया गया है, तथा आकर्षक फव्वारा भी लगाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पार्क में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, और आकर्षक लाइटिंग भी की गई है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए पार्क में ओपन जिम का निर्माण भी किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने बताया कि इस पार्क में आकर प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण सुकून अनुभव कर रहे हैं। साथ ही स्थानीय ग्रामीण जन ओपन जिम सुविधा का लाभ उठाकर व्यायाम भी नियमित रूप से कर रहे हैं।