ताज़ा ख़बरें

खुले में शौंच करने से मना करने पर लाठी डण्डों से पीटा,चार पर केस दर्ज

खुले में शौंच करने से मना करने पर लाठी डण्डों से पीटा,चार पर केस दर्ज

 

बहराइच।  खुले में शौंच करने से मना करने पर दबंगों ने लाठी डण्डों से पीटाई कर दी।पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जरवल नगर पंचायत मोहल्ला कृष्णानगर निवासी दीपक ने थाने पर तहरीर देकर कहा है कि मोमिन,सानू,उसकी मां और सानू की नानी आये दिन नाले व खुले में लैट्रीन करती हैं। इसी बात को ले करके उनसे कहा व मना किया कि यहां पर और लोग भी रहते हैं। आप नाले व खुले में सौच करती हैं,इससे बहुत बदबू व गंदगी फैलती है।मना करने पर भद्दी भद्दी गाली देते हुए कई लोगों ने लाठी डंडो से मारने लगे। बचाने आए चचेरे भाई वंशीलाल उसको भी लाठी डंडो से महिलाओं को भी पीटा  गया और दीपक को जान से मारने की धमकी दिया। प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दीपक की तहरीर पर मोमिन, सानू, मोमिन की मां और सानू की नानी के विरुद्ध केस दर्ज कर घायल को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।

रिपोर्ट। स्वामी नाथ वैश्य

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!