उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

पीलीभीत में पेट्रोल पंप पर ड्रोन टकराया:सुनगढ़ी पुलिस ने ड्रोन किया जब्त, तकनीकी जांच जारी

पीलीभीत में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नौगवा ओवरब्रिज के नीचे स्थित गोपाल ऑटो सर्विस के पेट्रोल पंप पर करीब 11 बजे अचानक एक संदिग्ध ड्रोन टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्रोन काफी तेजी से उड़ता हुआ आया और सीधे पेट्रोल टंकी से टकरा गया। टक्कर के बाद हल्की आवाज हुई, लेकिन कोई विस्फोट नहीं हुआ। इस अप्रत्याशित घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए।पुलिस ने ड्रोन कब्जे में लिया, जांच शुरू

 

घटना की सूचना मिलते ही सुनगढ़ी गेट थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने ड्रोन को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। तकनीकी टीम द्वारा ड्रोन के प्रकार, तकनीक और उड़ान दिशा की जांच की जा रही है।

 

पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ड्रोन को किसने और क्यों उड़ाया था। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।संवेदनशील जगह पर ड्रोन से खतरा, अलर्ट पर प्रशासन

 

घटना के बाद पेट्रोल पंप जैसे संवेदनशील स्थान पर ड्रोन के टकराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और ड्रोन उड़ाने वाले की पहचान जल्द कर ली जाएगी।

 

प्रशासन ने जिले के सभी पेट्रोल पंपों और संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं। पुलिस ने जिलेभर में ड्रोन उड़ाने वाले लोगों की सूची तैयार कर पूछताछ का अभियान शुरू कर दिया है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं यह ड्रोन किसी शरारती तत्व या आपराधिक उद्देश्य से तो नहीं उड़ाया गया था।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!