ताज़ा ख़बरें

प्रधानमंत्री सड़क पर पानी और कीचड़ ही कीचड राहगीर एवं स्कूली बच्चों को परेशानी वर्षो से ठेकेदार का ध्यान नहीं,

प्रधानमंत्री सड़क पर पानी और कीचड़ ही कीचड,,,,,राहगीर एवं स्कूली बच्चों को परेशानी,,,,,वर्षो से ठेकेदार का ध्यान नहीं,,,,खाचरोद ग्राम पंचायत डोडिया के अंतर्गत ग्राम नारेली में गांव के मुख्य मार्गो मे गहरे गड्डो मे कीचड़ पसरा पड़ा जिससे रास्तो मे निकलना दुसवार हो गया स्कूली बच्चो और राहगीरों को इसी रास्ते पर निकलना मज़बूरी हो गई है आपको बता दें कि बरखेड़ा से डोडिया तक प्रधानमंत्री सड़क जो कि नारेली गांव के रास्तो मे ही गहरे गड्डे हो गये है और पानी भरा रहने की कारण अनजान वाहन चालकों को पता ही नहीं चलता है और आए दिन कोई न कोई इस गडे मे गिरते रहते हैं इसी तरह डोडिया मार्ग पर भी बड़ा सा गड्ढा और जल भराव की स्थति दुर्घटना का कारण बना हुआ है इतना सब कुछ होने के बाद भी आज तक किसी प्रतिनिधि और जवाबदार का ध्यान नहीं कई बार समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है नारेली के इस मार्ग पर अवैध अतिक्रमण की वजह से पूरे मार्ग पर बारह महीने कीचड़ और गंदगी की समस्या बनी रहती है प्रशासन को सख्ती से अतिक्रमण हटाकर समस्याओ से निजात दिलाना चाहिए ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत को कई बार अवगत कराया तो पंचायत का कहना है कि यह प्रधानमंत्री सड़क का मामला है और राजस्व विभाग में आता है इसलिए हम अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं कर सकते हैं

 

सूचना मिली है मैं संबंधित अधिकारी को अवगत करा कर जल्द इस समस्या का समाधान करवाते हैं

(गजेन्द्र सिंह सोलंकी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि )

 

यह समस्या कब से है मौके पर आकर देखते हैं और ठेकेदार को बोलकर इस समस्या का समाधान करवाता हूं

(पियुश शर्मा पी डब्लू डी विभाग)

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!