उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

SDM कार्यालय में महिला गिरकर बेहोश:विवादित जमीन पर मेले की अनुमति के लिए 2 महीने से काट रही थी चक्कर

पीलीभीत के पूरनपुर में बुधवार को एक महिला एसडीएम कार्यालय से बाहर निकलते ही बेहोश होकर गिर पड़ी। गुलड़िया भूप सिंह की रहने वाली माला सिंह पिछले दो माह से भगौतीपुर स्थित श्री ठाकुर जी महाराज मंदिर के पारंपरिक मेले की अनुमति के लिए प्रयासरत थीं।

सुबह 11:30 बजे एसडीएम अजीत प्रताप सिंह से मुलाकात के बाद माला सीढ़ियों के पास बेहोश हो गईं। उनके पति अमित सिंह ने पानी के छींटे मारकर होश में लाने का प्रयास किया। नायब तहसीलदार ऋषिकांत दीक्षित ने कुर्सी की व्यवस्था की, लेकिन वह दोबारा गिर गईं।पूरनपुर सीएचसी से डॉक्टर सूरज पांडे ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर प्राथमिक उपचार किया, जिससे महिला की स्थिति में सुधार आया। कोतवाल सत्येंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। माला ने रोते हुए पुलिस पर बिना कारण शांतिभंग की कार्रवाई करने का आरोप लगाया।मामले की जांच में सामने आया कि मंदिर की करीब 30 बीघा भूमि को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। एसडीएम कोर्ट में यह मामला गया था, जहां से फैसला महिला के विपक्ष में आया। वर्तमान में यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसी विवाद के कारण मेले की अनुमति अटकी हुई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!