कटनीमध्यप्रदेश

सुगम एवं सुरक्षित यातायात हेतु पुलिस एवं अतिक्रमण विभाग की संयुक्त बड़ी कार्यवाही बस स्टैंड क्षेत्र के यातायात में बाधक बन रहे अस्थाई अतिक्रमणों, ठेले टपरों को हटाया गया

लोकेशन कटनी

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

कटनी। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर शुक्रवार शाम पुलिस, यातायात एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बस स्टैंड क्षेत्र में सुगम एवं सुरक्षित यातायात में बाधक बन रहे अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की दिशा में ठोस पहल की गई।

 

इस दौरान पुलिस विभाग, यातायात विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित नगर निगम उपायुक्त शैलेश गुप्ता सहित अतिक्रमण प्रभारी मानेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

 

कार्रवाई के संबंध में अतिक्रमण अधिकारी मानेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया बस स्टैंड प्रांगण एवं मुख्य प्रवेश द्वार सहित बस स्टैंड पहुंच मार्ग की सुगम यातायात व्यवस्था हेतु विगत दिवस संयुक्त कार्यवाही की गई।

 

कार्यवाही के दौरान नगर के पुलिस एवं नगर निगम के दल बल की मौजूदगी में बस स्टैंड पहुंच मार्ग, बस स्टैंड परिसर में सड़क किनारे फुटपाथ पर अस्थाई रूप से लगे चाय, पान, चाट, जूस, फल आदि के ठेलों व टपरों को मुनादी कराकर मार्ग से अलग कराने की कार्यवाही की गई। तथा दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर जुर्माना एवं वैधानिक कार्यवाही करने की हिदायत भी संबंधितों को दी गई।

 

संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही के दौरान सुगम एवं सुरक्षित यातायात में बाधक बन रहे लावारिस ठेलों, टपरों एवं सामग्री को जे.सी. बी मशीन एवं ट्रैक्टर ट्रॉली से मार्ग से अलग किया जाकर यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने के प्रयास किए गए।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!