ताज़ा ख़बरें

युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुवदेव गुप्ता के नेतृत्व में गंगा घाट अटेना पर पर्यावरण दिवस पर मां गंगा पर सफाई अभियान चलाया गया

युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व मे अटैना गंगा घाट पर पर्यावरण दिवस पर मॉ गंगा के चरणों मे गंगा तट पर सफाई अभियान चलाया, और गंगा मईया की भव्य दिव्य आरती का सौभाग्य प्राप्त किया।

 

इस अवसर पर दातागंज विधायक – माननीय राजीव कुमार सिंह बब्बू भईया के पुत्र अतेंद्र विक्रम सिंहअंकित भईया – ब्लाक प्रमुख दातागंज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे रहे।

 

बदायूं जनपद के अटैना गंगा घाट पर सैकड़ो युवाओं ने गंगा समिति बदायूं और युवा मंच संगठन के युवाओं के साथ नमामि गंगे के संकल्प के साथ जुड़ कर संकल्प किया की गंगा मे किसी तरह कोई भी ऐसी चीज प्रवाहित नहीं करेंगें जो गंगा को दूषित करे साथ ही गंगा तट को साफ रखने मे सदैव अग्रसर रहेंगे।

इस अवसर उसहैत क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अतेंद्र विक्रम सिंह अंकित भाई सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और भागीरथी माँ गंगे का आशीर्वाद लेकर सभी की जनकल्याण की भावना के संकल्प के साथ कार्यक्रम को संम्पन्न कराया गया

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!