अन्य खबरेताज़ा ख़बरें

थाने के सामने तहसीलदार पर हमला, अवैध बालू माफिया की दबंगई आई सामने

थाने के सामने तहसीलदार पर हमला, अवैध बालू माफिया की दबंगई आई सामने

थाने के सामने तहसीलदार पर हमला, अवैध बालू माफिया की दबंगई आई सामने

रायरंगपुर, मयूरभंज (03/05/2025)

ओडिशा के मयूरभंज जिले के कप्तीपदा ब्लॉक से सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे एक अतिरिक्त तहसीलदार भीमकांत मांझी पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया और उनकी गाड़ी को बुरी तरह से तोड़फोड़ कर दिया। यह पूरी घटना पुलिस थाने के ठीक सामने हुई, फिर भी पुलिस की ओर से तुरंत कोई मदद नहीं मिली।

तहसीलदार भीमकांत मांझी ने खुद इस भयावह वारदात को बयाँ करते हुए कहा, “मुझे अवैध बालू खनन की पक्की सूचना मिली थी। मैंने अपने ड्राइवर को कॉल करके सरकारी गाड़ी मंगवाने की कोशिश की, लेकिन उसने जवाब नहीं दिया। तब मैंने अपनी निजी गाड़ी ली और टीम इकट्ठा करने निकल पड़ा। जैसे ही मैं कप्तीपाड़ा थाने के पास पहुंचा, कुछ लोगों ने मेरी गाड़ी को रोकने की कोशिश की। मैं थाने की ओर गाड़ी मोड़कर वहां जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन देखा कि गेट बंद था। तभी उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया, कॉलर पकड़कर पीटा और मेरी गाड़ी पर पत्थर-ईंटें फेंककर पूरी तरह तोड़ डाली।”

हमले में करीब 20 से 25 लोग शामिल थे, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे बालू माफिया से जुड़े हुए हैं। उन्होंने ना सिर्फ तहसीलदार को पीटा, बल्कि उनकी गाड़ी को भी व्यापक नुकसान पहुंचाया। यह पूरी वारदात पुलिस थाने के सामने हुई, लेकिन वहां से कोई तुरंत मदद नहीं मिली, जिससे स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।

यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इलाके में बालू माफिया ने पुलिस अधिकारियों और कुछ युवाओं पर हमले किए हैं। इससे यह साफ है कि माफिया अब निडर होकर काम कर रहे हैं और सरकारी अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं।

स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता इस घटना के बाद गुस्से में हैं। वे आशा कर रहे हैं कि इस हमले की गंभीर जांच होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

यह घटना साफ तौर पर दिखाती है कि अवैध बालू खनन का धंधा किस हद तक फैल चुका है और इसके पीछे किस तरह के ताकतवर लोग हैं।
फिलहाल तहसीलदार मांझी की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन उनका कहना है कि अब उन्हें अपनी जान का डर सताने लगा है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!