
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी -आज कंट्रोल रुम कटनी मे आगामी त्यौहार ईद-उल-जुहा (बकरीद) एवं जगन्नाथ राथ यात्रा को लेकर कलेक्टर श्री दिलीप यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा कानून व्यवस्था एवं सूरक्षा को दृष्टिगत् रखते शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक मे सभी उपस्थितजनो से यह अपील की गई कि वे आगामी त्यौहारो को मिलजुलकर, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाये, अफवाहो से बचे एवं किसी भी प्रकार की शंका या सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस थाना/चौकी को सूचित करे। सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर, कमेन्ट, लाइक न करे और ना ही ऐसी पोस्ट को आगे फार्वर्ड करे। सभी नागरिको से यह भी अपेक्षा की गई कि वे कोई ऐसा कार्य ना करे जिससे किसी धर्म जाति या समुदाय की भावनाएं आहत हो।
पुलिस प्रशासन द्वारा यह आश्वस्त किया गया है कि जिले मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये हर संभव कदम उठाये जा रहे है तथा आमजन की सक्रिय भागीदारी से त्यौहारो का आयोजन सफल एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण मे सुनिश्चित किया जायेगा।
शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्री दिलीप यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया, ज्वाइंट कलेक्टर श्रीमति संस्कृति लटोरिया, भाजपा जिलाअध्यक्ष श्री दीपक टंडन, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष श्री रामरतन पायल, भाजापा पूर्व जिला अध्यक्ष श्री पीतांबर टोपनानी, पूर्व महापौर श्री शंशाक श्रीवास्तव, श्री गुलाम ख्वाजा नियाजी अध्यक्ष जिला हज कमेटी, श्री मारुफ अहमद हनफी म.प्र मुस्लिम
विकास परिषद, श्री गुमान सिंह अध्यक्ष जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी, समाजसेवी श्री विवेक शर्मा, श्री पप्पू दीक्षित चाणक्य बाम्हण महासभा, श्री संजय चतुर्वेदी एडवोकेट, श्री इंदू मिश्रा बजरंग दल, श्री प्रमोद सरावगी तथा सभी धर्मों एवं समुदायो के धर्मावलंबी बडी संख्या मे उपस्थित रहे।