ताज़ा ख़बरें

ग्रामपंचायत आख्यावेनी तहसील जावरा जिला रतलाम का सहायक सचिव 8000 रू रिश्वत लेते हुए ट्रैप

रतलाम

ग्रामपंचायत आख्यावेनी तहसील जावरा जिला रतलाम का सहायक सचिव 8000 रू रिश्वत लेते हुए ट्रैप

दिनांक 4/06/25 को आवेदकरमेश डाबी निवासी ग्राम आख्यावेनी तहसील जावरा जिला रतलाम द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि सहायक सचिव अमरु वरतिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त बैंक खाते मे डलवाने के लिए लिए 10000 की रिश्वत मांगी जा रही है शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन के द्वारा DSP राजेश पाठक के माध्यम से करवाया गया जिसमे शिकायत सत्य पाई गई तथा अनावेदक सहायक सचिव अमरु वरतिया आज ग्रामपंचायत आख्यावेनी तहसील जावरा जिला रतलाम को ग्रामपंचायत कार्यालय ग्रामपंचायत आख्यावेनी मै 8000 रु की रिश्वत लेते हुये ट्रैप किया गाया है
ट्रैप टीम
राजेश पाठक DSP, निरीक्षक दीपक शेजवार , प्र.आरक्षक कन्हैयालाल धनगर, आरक्षक श्याम शर्मा, उमेश कुमार, स्टेनो रमेश डाबर एवं टीम

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!