
*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों ने वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश*
बहराइच (जरवल ). समर कैम्प के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद जरवल बहराइच में आज बच्चों ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्ष रोपण किया जिसमें औषधिये पौधे तुलसी, नीम, एलोवेरा, रवर का वृक्ष तथा पुष्प में सदाबहार, जटाधारी, गुलदाउदी, संजीवनी आदि पौधों का वृक्षारोपण किया। बच्चों ने लोगों से अपील की है कि हर व्यक्ति एक एक वृक्ष अवश्य लगाएं और पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग अवश्य करें।
इस मौके पर शिक्षक उमाकांत शारीरिक शिक्षा एवं रिजवाना बेगम शिक्षा मित्र मौजूद रही तथा बच्चों में उम्मे इरम, फिजा, खुशनुमा, जैनब, कुमारी दिशा, नंदिनी, शोभा, मोहम्मद हम्माद, कहकशां आदि बहुत सारे बच्चों ने प्रतिभा किया और पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने कर्तव्य का पालन करने की शपथ ली।