उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुज़फ्फरनगर में बारात में चला लात-घूंसा और बेल्ट, आपसी झगड़े में एक बाराती घायल

मुज़फ्फरनगर में बारात में चला लात-घूंसा और बेल्ट, आपसी झगड़े में एक बाराती घायल

खतौली। बारात से लौटते वक्त मामूली कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिससे एक बाराती गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना थाना क्षेत्र के गांव भैंसी की है, जहां बारातियों से भरी एक बस में आपसी विवाद अचानक हिंसा में बदल गयाजानकारी के अनुसार, गांव भैंसी निवासी मुस्तकीम के बेटे की बारात वापसी के दौरान बस में सवार बारातियों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि बाराती फुरकान पुत्र मुन्ना ने अचानक दूसरे बाराती छोटू पुत्र पप्पू पर हमला कर दिया। देखते ही देखते पूरा मामला तूल पकड़ गया और दोनों पक्षों के बाराती आपस में भिड़ गए।बस में लात-घूंसे चलने लगे और बेल्ट से मारपीट तक नौबत आ गई। झगड़े में छोटू घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे बारातियों को फटकार लगाकर शांत किया। घायल छोटू को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।इस घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और झगड़े की पूरी परिस्थिति को खंगाला जा रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!