
*एस एन कॉलेज में चल रही अनियमिताओं को लेकर विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन*
खण्डवा//अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा नगर मंत्री दीपांशु पटेल ने बताया कि जिले के अग्रणीय महाविद्यालय एस एन कॉलेज में कई प्रकार की लंबे समय से अनियमित्ताये चल रही है इन्हीं अनियमितताओं को लेकर पूर्व में भी अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा चुका था जिसके बावजूद भी कोई
कार्यवाही नहीं की गई जिसको लेकर आज फिर विद्यार्थी परिषद एस एन कॉलेज इकाई द्वारा प्रदर्शन कर 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया जो इस प्रकार है
1. महाविद्यालय द्वारा संचालित बस के मार्ग में वृद्धि करवाई जाए।
2. महाविद्यालय में स्थित जिम को छात्रों के लिए खुलवाया जाए।
3. महाविद्यालय परिसर में बाहरी असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगवाई जाए।
4. महाविद्यालय में आई डी कार्ड व ड्रेस कोड का अनिवार्य रूप से पालन करवाया जाए।
5. महाविद्यालय द्वारा संचालित बस में महिला व पुरुष कंडक्टर की व्यवस्था करवाई जाए।
6. महाविद्यालय द्वारा संचालित बस में विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाया जाए।
7. महाविद्यालय परिसर में बंद पड़े वाटर चिल्लरो को ठीक करवाया जाए।
8. महाविद्यालय परिसर में नियमित रूप से साफ़ सफाई करावाईं जाए।
9. कम्प्यूटर लैब में बंद कम्प्यूटरो को ठीक करवाया जाए।
10. महाविद्यालय में लेक्चरो का समय निर्धारित किया जाए और उन्हें समय से लगवाया जाए।
11. महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती जो उसके लिए पात्र नहीं है पात्र शिक्षकों की ड्यूटी लगवाया जाए।
विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन देते हुए कहा कि छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए 15 दिनों में इन 11 सूत्रीय मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन की ओर बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की रहेगी प्राचार्य महोदय द्वारा जल्द से जल्द सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया ज्ञापन का वाचन एस एन कॉलेज इकाई अध्यक्ष सागर गुर्जर द्वारा किया गया इस दौरान विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक हर्ष वर्मा,विभाग छात्रा प्रमुख ज्योति यादव सहित एस एन कॉलेज के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।










