
सर्वर के नाम पर ‘सन्नाटा’: 5 दिनों से डाकघर का काम ठप, जनता बेहाल
शहर संवाददाता: Syed ishaq Ali
डाकघर में पिछले 4-5 दिनों से लगातार सर्वर डाउन रहने के कारण कामकाज पूरी तरह ठप पड़ा है। आलम यह है कि लोग रजिस्ट्री, मनीऑर्डर और बचत योजनाओं के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें गेट से ही वापस लौटा दिया जाता है। बाहर से आ रहे लोग हो रहे परेशान
मुख्य समस्याएं:
- लिंक फेलियर: 5 दिनों से सिस्टम लॉगिन नहीं हो पा रहा है।
- पेंडिंग काम: हजारों की संख्या में बिना काम हुए लौट रहे लोग
- जनता का आक्रोश: बिना किसी सूचना के काम बंद होने से लोगों में भारी गुस्सा है।









