ताज़ा ख़बरें

श्रीनिवास रामानुजन गणित दिवस पर श्री दादाजी कॉलेज में मेथ्स कंपीटिशन के आयोजन में सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

खास खबर

खण्डवा// श्रीनिवास रामानुजन गणित दिवस के उपलक्ष में सोमवार को दादाजी कॉलेज में मैथ्स क्विज कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया था जिसमे खंडवा जिले के 45 विद्यालय के 90 छात्र /छात्राओ ने सहभागिता की थी जिसमे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय की बहन कुमकुम चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।बहिन की इस उपलब्धि पर विद्यालय समिति के व्यवस्थापक श्री रविन्द्र जी बंसल,कोषाध्यक्ष श्री ओम जी दशोरे,खण्डवा विभाग समन्वयक श्री सत्यनारायण जी लववंशी संस्था प्राचार्य श्रीमती शोभा तोमर दीदी प्रधानाचार्य श्री दिलीप जी सपकाले,श्री राधेश्याम जी चौहान गणित प्रमुख श्रीअरुण गायकवाड सहित विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!