


रिपोर्टर – भव्य जैन
झाबुआ। केशव इंटरनेशनल स्कूल में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर एक प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा गणित आधारित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें रामानुजन के जीवन, उनके संघर्ष, शोध कार्यों एवं गणित के क्षेत्र में दिए गए अतुलनीय योगदान को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया। प्रदर्शनी में वैदिक गणित (Vedic Maths) एवं रोबोटिक्स से जुड़े प्रोजेक्ट्स विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्हें देखने के लिए विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों में भी खासा उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थी निव्या हाड़ा ने रामानुजन के जीवन और उपलब्धियों पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत कर सभी को प्रेरित किया। विद्यालय के उप-प्राचार्य श्री जितेन्द्र सिंह खतेड़िया ने अपने उद्बोधन में रामानुजन के संघर्षपूर्ण जीवन, उनकी अद्भुत प्रतिभा और सीमित संसाधनों में भी असाधारण उपलब्धियां हासिल करने की प्रेरक यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से गणित को केवल विषय न मानकर नवाचार और तर्कशक्ति के विकास का माध्यम बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में रामानुजन पर आधारित वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया, जिसने विद्यार्थियों को उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण, गणितीय सोच और राष्ट्र के लिए किए गए योगदान से रूबरू कराया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि, तर्कशक्ति, रचनात्मकता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री ओम शर्मा ने किया। अंत में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शालू जैन ने सभी विद्यार्थियों को रामानुजन जयंती की शुभकामनाएं देते हुए ऐसे आयोजन निरंतर आयोजित करने की बात कही।










