ताज़ा ख़बरें

सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत शानदार प्रदर्शन के साथ हुई वॉलीबॉल एवं एथलेटीक प्रतियोगिता।

खास खबर

सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत शानदार प्रदर्शन के साथ हुई वॉलीबॉल एवं एथलेटीक प्रतियोगिता।

खेल महोत्सव के अंतर्गत कृषि विद्यालय में आज आयोजित होगी सिंगल एवं डबल्स केरम प्रतियोगिता।

खंडवा। किसी भी प्रकार के खेल को खेलने से जहां स्वास्थ्य ठीक रहता है वही बुद्धि का विकास भी होता है। सांसद खेल महोत्सव के दौरान खंडवा लोकसभा क्षेत्र में 10 प्रकार के खेल की प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है, पूरे लोकसभा क्षेत्र के साथ ही खंडवा विधानसभा क्षेत्र में भी गांव एवं शहर में खेल प्रतियोगिता चल रही है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के मार्गदर्शन एवं विधानसभा प्रभारी दिनेश पालीवाल और उनकी टीम द्वारा जिला मुख्यालय खंडवा में भी स्कूलों एवं मैदानो में खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है उत्साह के साथ छात्र-छात्राएं एवं युवा खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। विधानसभा प्रभारी दिनेश पालीवाल ने बताया कि सोमवार को विधानसभा स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स और व्हालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सेंट पायस हायर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में स्कूली छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्राचार्य भूपेंद्र चौहान,नेहरू स्कूल प्राचार्य रुबिया अली,जिला क्रीड़ा अधिकारी पी डी डोंगरे,शैलेन्द्र चौहान, प्रवक्ता सुनील जैन, सागर आरतानी, चंद्रेश पचौरी, नेहा यादव,मंजू चंदेल,नीतू सिंग,विवेक दीक्षित उपस्थित रहे । खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु सेंट पायस प्राचार्या सिस्टर राफेल विक्टोरिया एवं भूपेंद्र चौहान द्वारा सांसद खेल महोत्सव को लेकर देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को धन्यवाद देते देते हुए आभार व्यक्त किया। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत 23 दिसंबर मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे कृषि विद्यालय में सिंगल एवं डबल्स केरम प्रतियोगिता का आयोजन भी विधानसभा प्रभारी दिनेश पालीवाल एवं खेल से जुड़े सुनील शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित होगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!