उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुजफ्फरनगर में डीएम उमेश मिश्रा ने सर्विसेज क्लब में खेल सुविधाओं के नवीनीकरण का किया लोकार्पण

मुजफ्फरनगर में डीएम उमेश मिश्रा ने सर्विसेज क्लब में खेल सुविधाओं के नवीनीकरण का किया लोकार्पण

मुजफ्फरनगर। प्रकाश चौक स्थित सर्विसेज क्लब में आधुनिक खेल सुविधाओं के नवीनीकरण का उद्घाटन जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बैडमिंटन (वुड़न व सिंथेटिक) कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट और स्विमिंग पूल के उन्नयन कार्यों का अवलोकन किया और कार्यकारिणी समिति की सराहना की।डीएम ने क्लब परिसर में बैडमिंटन, स्विमिंग पूल, जिम, कार्ड्स, स्क्वैश, बिलियर्ड्स, लॉन टेनिस व टेबल टेनिस जैसी गतिविधियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह क्लब न केवल मनोरंजन बल्कि फिटनेस के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य कर रहा है।इस मौके पर क्लब के उपाध्यक्ष अमित गर्ग ने अध्यक्ष जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और नवनियुक्त सचिव अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार का बुके देकर स्वागत किया। साथ ही सभी उपस्थित अधिकारियों, क्लब सदस्यों व उनके परिवारजनों का अभिनंदन किया।इस अवसर पर नवनियुक्त सचिव एडीएम (वित्त एवं राजस्व) गजेन्द्र कुमार, पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल व अंजु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष उमेश गोयल (एडवोकेट), अनिल आनंद, देवेंद्र कुमार गर्ग, भुवनेश गुप्ता, अमित अरोड़ा, निष्काम गर्ग, विजय वर्मा, अशोक अग्रवाल, अशोक सरीन, शोभित चौधरी, ब्रजमोहन सिंघल सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!