
सांदीपनि विद्यालय में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
डिंडोरी।सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं लोगों को यातायात के नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से करंजिया थानांतर्गत मोहतरा ग्राम में संचालित संदीपनी विद्यालय में सोमवार को यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गयाइस दौरान लगभग 500 से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहे।थाना प्रभारी यातायात सुभाष उइके द्वारा छात्र-छात्राओं को बारीकी से समझाया कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग से सड़क दुर्घटना के दौरान गंभीर चोट से बचाव होता है।उन्होंने सीट बेल्ट और हेलमेट के पालन की हिदायत देते हुये इसे जिंदगी बचाने में मददगार भी बतलाया।कार्यक्रम में ट्रैफिक अमले ने यातायात चिन्ह, साइन बोर्ड एवं उनके अर्थो को भी विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम के उपरांत ट्रैफिक टीम ने नेशनल हाईवे 45 में भ्रमण कर मार्ग संकेतक,मार्ग मार्किंग और रोड स्थिति का अवलोकन करके आवश्यकता वाले स्थानों की लोकेशन और स्थल फ़ोटो को लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग) के अधिकारियों को प्रेषित करके सुधार कार्य हेतु चर्चा की है।इस दौरान सूबेदार अभिनय राय सहित अन्य पुलिस अमला मौजूद रहा।









