
सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मुकाबले में ओल्ड स्टार जीता पहुंचा फाइनल में,

खंडवा। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत जिला मुख्यालय खंडवा में विधानसभा फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। सोमवार को सेमीफाइनल मैच हुआ। खेल महोत्सव में विधानसभा स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता गोविंद सिंह स्टेडियम चल रही है जिसमें सोमवार से सेमीफाइनल मुकाबले शुरू हुए। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खंडवा विधानसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन प्रभारी दिनेश पालीवाल के मार्गदर्शन में सुचारू रूप से चल रहा है। फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 9 टीमें भाग ले रही हैं।
फुटबॉल मैच के प्रभारी एवं निमाड़ फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आशीष चटकेले ने बताया कि आ सेमीफाइनल मुकाबले में ओल्ड स्टार और मेहता स्पॉट्स के बीच मुकाबला हुआ जिसमें ओल्ड स्टार ने मैच जीतकर फाइनल में अपना स्थान बनाया। मीडिया प्रभारी शेख रेहान ने बताया कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल खेलो में स्थानीय स्तर पर प्रतिभावान बच्चों को उचित प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना चाहते है। इसलिए यह विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कोच कृष्ण बंसल ने बताया कि सांसद फुटबॉल कप के सेमीफाइनल मैच में मेहता स्पोर्ट्स क्लब एवं ओल्ड स्टार क्लब के बीच खेले गए मैच के रोमांचक मुकाबले में ओल्ड स्टार ने 3/1 से मैच जीता। सोमवार प्रतियोगिता में दिनेश पालीवाल, प्रवक्ता सुनील जैन मंगलेश तोमर, पवन गोस्वामी, आशीष चटकेले , राम सिंह रावत, नवीन सेठ , सूरज रायकवार , अनिल भगत, चंद्रेश पचौरी और कोच कृष्ण बंसल उपस्थित थे।










