अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

होटल–मैरेज लॉन पर पुलिस की छापेमारी, आधा दर्जन युवक-युवतियां हिरासत में

कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने देवरिया रोड स्थित एक होटल एवं मैरेज लॉन पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान मौके से लगभग आधा दर्जन युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया।

कसया (कुशीनगर)।
कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने देवरिया रोड स्थित एक होटल एवं मैरेज लॉन पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान मौके से लगभग आधा दर्जन युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया।
जानकारी के अनुसार छापेमारी की कार्रवाई करीब एक घंटे तक चली, जिसमें होटल व मैरेज लॉन के विभिन्न कमरों की तलाशी ली गई। हिरासत में लिए गए सभी युवक-युवतियों को कसया थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि कसया क्षेत्र में स्थित होटलों एवं गेस्ट हाउसों में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि भगवान बुद्ध की पवित्र भूमि कुशीनगर की छवि इस तरह की गतिविधियों के कारण धूमिल हो रही है। उनका कहना है कि दूर-दराज से युवक-युवतियां यहां के गेस्ट हाउसों में आकर ठहरते हैं, जिससे अवैध और अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है।
कसया में कई शिक्षण संस्थान भी स्थित हैं, जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिए आते हैं। ऐसे में क्षेत्र का बिगड़ता माहौल अभिभावकों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।
पुलिस और प्रशासन द्वारा समय-समय पर इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती रही है, लेकिन इसके बावजूद यह कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अनैतिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।
इस संबंध में कसया थाना प्रभारी अभिनव मिश्रा ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!