खरगोनताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस मैं ई- प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

शैक्षणिक सत्र 2025 26 से रोजगारोन्मुखि एईडीपी पाठ्यक्रम भी शुरू होंगे

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में ई-प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

 

शैक्षणिक सत्र 2025-26 से रोजगारोन्मुखी एईडीपी पाठ्यक्रम भी शुरू होंगे

 

  📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, खरगोन ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से युवाओं के भविष्य को संवारने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। महाविद्यालय में Apprenticeship Embedded Degree Program (एईडीपी) जैसे रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जा रही है। यह कोर्स न केवल विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें इंडस्ट्री से जुड़ने और वास्तविक कार्य अनुभव प्राप्त करने का अवसर भी देगा।

 

यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत युवाओं को कौशल आधारित, व्यावसायिक और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से की जा रही है। एईडीपी पाठ्यक्रमों की विशेषता यह है कि विद्यार्थियों को स्नातक के अंतिम वर्ष में 6 से 12 महीने की अप्रेंटिसशिप कराई जाएगी, जिसके लिए उन्हें 08 हजार रुपये प्रतिमाह तक स्टाइपेंड भी मिलेगा। इससे छात्रों को अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त होगा, जिससे वे नौकरी के लिए और अधिक सक्षम बनेंगे।

 

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शैल जोशी ने बताया कि एईडीपी कोर्स केवल एक डिग्री नहीं, बल्कि भविष्य की संपूर्ण तैयारी है। अब विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ ही कार्य अनुभव भी अर्जित करेंगे, जिससे उनके लिए रोजगार के अवसर और अधिक सुलभ हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए वे सभी विद्यार्थी पात्र हैं जिन्होंने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की है। इच्छुक छात्र अधिक जानकारी के लिए कॉलेज परिसर स्थित हेल्प डेस्क या कॉलेज की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।

 

ई-प्रवेश के जिला नोडल अधिकारी डॉ. जिलालाल अकोले ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित ई-प्रवेश प्रक्रिया भी 15 मई से 04 जुलाई तक तीन चरणों में आयोजित की जा रही है। पहले चरण में पंजीयन 30 मई तक किए जा सकेंगे और सीट अलॉटमेंट 05 जून को होगा। सभी यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए अब एकीकृत पोर्टल epravesh.highereducation.mp.gov.in से पंजीयन किया जा सकता है। पंजीयन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है, हालांकि पहले चरण में छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। विद्यार्थी अपने नजदीकी ऑनलाइन केंद्र पर जाकर इस प्रक्रिया को पूर्ण कर सकता है। इसके लिए उसे महाविद्यालय जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर महाविद्यालय जाना होगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!