
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*डिग्री इलेबेट्रोहोम्योपैथि की और इलाज एलोपैथिक पद्धति से ,अनाधिकृत दवाओं के साथ दो बिस्तर का अस्पताल भी जांच मे आया
कटनी – मित्रा फार्मेसी कन्हवारा के संचालक पर स्वास्थ्य विभाग का चला चाबुक। गत दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएमएचओ के नेतृत्व में कन्हवारा पहुंची जहां झोला छाप डॉक्टर बंगाली के यहां सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंचा और औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण दौरान मित्रा फार्मेसी में मेडिकल स्टोर के साथ साथ इलाज करते पाए गए, फार्मेसी में उपलब्ध दवाओं का स्टॉक रजिस्टर में सही संधारण नहीं पाया गया, क्लीनिक में अनधिकृत दवाइयां, और मरीजों के भर्ती के लिए दो दो बिस्तर पाए गए,आई व्ही सेट के साथ आई व्ही फ्लूड के रैपर, बायोमेडिकल का वेस्ट कचरा भी पाया गया। चिकित्सा लाइसेंस के दस्तावेज अलग है और इलाज एलोपैथी दवाओं से करते पाए गया जो कि नियम विरुद्ध है। इसी तरह डॉक्टर योगेश शुक्ला का पंजीकरण प्रमाण पत्र नहीं पाया गया और खुले हुए जैंटामैशन, डेकसामेथासोन के इंजेक्शन पाए गए है। उक्त दोनों क्लीनिकों को “बंद करा” कर निर्देश दिए गए है यदि भविष्य में नियम विरुद्ध क्लीनिक संचालित की जाती है तो क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट (पंजीकरण और विनियमन) अधिनियम 2010 के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस औचक निरीक्षण में कटनी सीएमएचओ डॉक्टर आर के अठया, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राज सिंह और उनकी टीम की उपस्थिति रही।