
बच्चों के जीवन में नैतिक मूल्य मानसिक एवं एवं शारीरिक विकास के लिए समर कैंप का हुआ शुभारंभ,
खंडवा : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भाग्योदय भवन आनंद नगर खंडवा में 15 से 18 मई तक 4 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया की गुरुवार को समर केंप के शुभारंभ के अवसर पर लगभग 70 से ज्यादा बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर समर केंप का लाभ लिया, इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं समाजसेवी भ्राता आलोक सेठी एवं एंजल्स प्लानेट स्कूल की प्राचार्य डोना एम्स मेडम मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे, आयोजन का शुभारंभ दीपप्रज्ज्वलन के साथ किया गया तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया, आयोजन के बारे मे जानकारी देते हुए संस्था प्रभारी बीके शक्ति दीदी ने कहा कि यह शिविर पूर्णतः निशुल्क है तथा इस समर कैंप के द्वारा बच्चों के जीवन में नैतिक मूल्यों, मानसिक व शारीरिक मौलिक उन्नति के लिए योगा मेडिटेशन, व्यक्तित्व विकास, मूल्यों आधारित गतिविधियां, मनोरंजक प्रतियोगिताएं व अन्य कई तरह के मुकाबले एवं अपने देश के प्रति प्रेम इत्यादि के कार्यक्रम करवाए जावेंगे। मुख्य अतिथि भ्राता आलोक सेठी ने बच्चों को खेल में किस प्रकार से अपनी पढ़ाई के साथ अपनी जीवन शैली को समृद्ध बना सकते हैं इस विषय पर प्रकाश डाला और बच्चों को समय का महत्व बताते हुए अपने विद्यार्थी जीवन मे समय प्रबंधन के मूल सिद्धांतों से अवगत कराया । मुख्य अतिथि प्राचार्य डोना एम्स मेडम ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संस्था से जुड़े अनुयाइयों ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।