ताज़ा ख़बरें

सिविल डिफेंस हेतु वॉलिंटियर्स को दिया जाएगा प्रशिक्षण

खास खबर

सिविल डिफेंस हेतु वॉलिंटियर्स को दिया जाएगा प्रशिक्षण
खंडवा 
– शासन के निर्देशानुसार जिले में सिविल डिफेंस हेतु वालेंटियर का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। नागरिक आंतरिक सुरक्षा के तहत जिला स्तर पर सभी तैयारियां की जा रही हैं। अपर जिला दंडाधिकारी श्री के.आर. बड़ोले द्वारा बताया कि निकायवार तिथि निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण हेतु वालेंटियर को निर्धारित दिनांक एवं समय अनुसार प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद पुनासा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुनासा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मूंदी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद ओंकारेश्वर के वॉलिंटियर्स को 14 मई को हाई स्कूल मैदान पुनासा में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलड़ी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद छनेरा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरसूद के  वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण 15 मई को पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरसूद में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 मई को कन्या शिक्षा परिषद संदलपुर खालवा में जनपद पंचायत खालवा के  वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पुलिस लाइन खंडवा में 17 मई को जनपद पंचायत खंडवा के वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीएम राईज स्कूल परिसर पंधाना में 18 मई को जनपद पंचायत पंधाना एवं नगर परिषद पंधाना के वॉलिंटियर्स प्रशिक्षण में शामिल होंगे एवं 19 मई को जनपद पंचायत छैगांवमाखन परिसर में जनपद पंचायत के वॉलिंटियर्स प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
अपर जिला दंडाधिकारी श्री बड़ोले ने कहा कि प्रशिक्षण स्थान पर टेंट, पानी आदि की व्यवस्था संबंधित निकाय द्वारा की जाएगी। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुनासा, खंडवा, पंधाना एवं हरसूद समन्व्यक के रूप में प्रशिक्षण कराएंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!