
लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल कार्यालय अंतर्गत 16 मई से 6 जून तक ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित
खंडवा – लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल कार्यालय अंतर्गत स्टाफ की संविदा आधार पर भर्ती की जानी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खंडवा के सचिव श्री पियूष भावे द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खंडवा कार्यालय द्वारा कार्यालय सहायक, रिसेप्शनिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं कार्यालय भृत्य की भर्ती की जाना है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 16 मई से 6 जून तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं।