
एडिटर,संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
धाकड़ माहेश्वरी समाज की स्थानीय समिति खण्डवा की प्रथम कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न..
खण्डवा//आओ मिलकर संगठित समाज बनाए ध्येय वाक्य के साथ स्थानीय समिति खंडवा 2025-27 की प्रथम कार्यकारिणी बैठक शुक्रवार को धाकड़ माहेश्वरी पंचायत भवन शीतला माता गली, खंडवा में संपन्न हुई,इस कार्यकारिणी की बैठक में संरक्षकगण,मार्गदर्शकगण विशेष आमंत्रित समाज बंधु एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य उपस्थित हुए तथा महेश नवमी के कार्यक्रमों पर सदस्यों के साथ चर्चा की गई और कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई साथ ही अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा हुई ।
इस कार्यकारिणी बैठक में उपस्थित हुए समस्त समाज बंधुओ का स्थानीय समिति ने आभार व्यक्त किया।