
एडिटर,संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
*विद्यार्थी परिषद ने महाराणा प्रताप जयंती पर की उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण*
खण्डवा#
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा जिले के जिला संयोजक हर्ष वर्मा ने बताया कि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के एक ऐसे महानायक हैं, जिनकी वीरता, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण आज भी प्रेरणा का स्रोत हैं। उनका जीवन संघर्ष, त्याग और आत्मसम्मान की मिसाल है, जो मुगलों के विस्तारवादी नीतियों के विरुद्ध अडिग प्रतिरोध का प्रतीक बन गया भारत के इतिहास में जब भी वीरता, आत्मगौरव और स्वतंत्रता की बात होती है, तो एक नाम सबसे पहले जुबान पर आता है महाराणा प्रताप वे न केवल एक महान योद्धा थे, बल्कि उन्होंने अपने सिद्धांतों के लिए अपने प्राणों तक की बाजी लगा दी महाराणा प्रताप जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस दौरान रोहित गवली,आकाश दुबे, माधव तंत्वार, आदर्श तंवर, सूरज राजपूत, विजय युवने आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।