
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी – जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विकासखंड बड़वारा के ग्राम पंचायत बसाड़ी में मनरेगा योजनांतर्गत बिहारी लाल चौधरी के खेत में खेत तालाब निर्माण का कार्य हो रहा है। इसकी कुल लागत 1 लाख 48 हजार रूपये है।
खेत तालाब स्वीकृत होने से बिहारी लाल चौधारी काफी खुश हैं। वे कहते हैं कि इससे वे अपनी फसलों की सिंचाई कर सकेंगें और साथ ही सिंघाड़ा की खेती और मछली पालन का कार्य कर अतिरिक्त आमदनी अर्जित कर सकेंगें।