भोपालमध्यप्रदेश

बाघ द्वारा हमले में एक व्यक्ति की मृत्यु की घटना के बाद कुदवा रेंज से बाघ को किया रेस्क्यू

वन विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
वन विभाग द्वारा दक्षिण बालाघाट वन मण्डल के अंतर्गत कटंगी के कुदवा रेंज में विगत दिनों बाघ के हमले से दुर्भाग्यवश एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी। इसके बाद वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए पशु चिकित्सकों एवं स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय कर बाघ को रेस्क्यू कर लिया गया। बाघ को “राष्‍ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण’ की गाइड-लाइन के अनुरूप जाँच और निगरानी में रखा गया। वन्य-जीव और मानव के बीच बढ़ते संघर्ष हमारे लिये एक बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं। मानव सुरक्षा एवं वन्य-जीव संरक्षण के लिये वन विभाग पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।वन विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को सहायता और मुआवजा राशि दी गयी है। वन विभाग ने इस संवेदनशील दो दिवसीय रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय समुदाय के सहयोग के लिये भी आभार माना है। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट जिले के गोरेघाट वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुड़वा में बाघ के हमले में प्रकाश पाले के निधन पर गहन दु:ख व्यक्त कर कहा था बाघ के जानलेवा हमले की इस घटना को अत्यंत पीड़ादायक है तथा पीड़ित परिवार को राज्य शासन की ओर से आठ लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की थी। पीड़ित परिवार को यह सहायता राशि वन विभाग के माध्यम से दी जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!