कटनीमध्यप्रदेश

थाना बड़वारा पुलिस द्वारा गुमशुदा बालिका को गुना जिले से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द ।    

थाना बड़वारा पुलिस द्वारा गुमशुदा बालिका को गुना जिले से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द ।    

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

कटनी –   पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़वारा के के पटेल द्वारा टीम गठित कर गुमशुदा बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु मुस्कान अभियान के तहत गुमशुदा बालिका को दस्तयाब कर उसके परिजन को सुपुर्द किया 17/03/2025 को सूचनाकर्ता आसमीन पिता शेख गुलाम उम्र- 20 वर्ष निवासी- ग्राम बड़ेरा थाना बड़वारा जिला-कटनी की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई थी की दिनांक 13/03/2025 को उसकी छोटी बहन नर्गिस बी उर्फ इन्बी पिता शेख गुलाम उम्र- 17 वर्ष की बगैर बताए घर से चली गई है की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर बालिका की तलाश पतासाजी हेतु आर0एम0 कराया गया तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बालिका की तलाश हेतु टीम गठित कर जिला-गुना भेजी गई जहां से गुमशुदा बालिका को सकुशल दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पटेल सउनि बिक्रम सिंह प्र0आर0 174 नितिन जायसवाल एवं साइबर सेल से ,प्रशांत ,आर0 अजय अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!