
अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह के आयोजन हुए
________________
खरगोन जिले में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार ने 30 अप्रैल को खरगोन जनपद के ग्राम सोनतलाव, आनंद नगर स्थित कपास मंडी एवं गोगांवा जनपद के ग्राम मेहरजा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित होकर वर-वधु को सुखद एवं मंगलमय दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी। इस दौरान समारोह में विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार एवं अतिथियों द्वारा सभी जोड़े को 49-49 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बापू सिंह परिहार, श्रीमती नंदा ब्राह्मणे, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
khargone mp
त्रिलोक न्यूज उज्जैन 🆕