राशन प्राप्त करने वाले पात्रता पर्ची धारियों से 15 मई तक ई-केवाईसी कराने की अपील
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
शासन के आदेशानुसार जिले की सभी पात्रता पर्ची धारी जिन्हें शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के द्वारा पिओएस मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से राशन प्राप्त होता है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री भारत सिंह जमरे ने सभी उपभोक्ताओं से ई-केवाईसी कराने की अपील की है। ऐसे सभी उपभोक्ताओं को अपनी अपनी पंचायत या वार्ड की शासकीय उचित मूल्य की दुकान में पिओएस मशीन के माध्यम से परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड ले जाकर एक बार ई-केवाईसी कराया जाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी के लिए समयावधि को बढ़ाकर 15 मई 2025 तक कर दिया गया है। राशन प्राप्त करने में किसी भी असुविधा से बचने के लिए समयावधि पूर्व उपभोक्ता ई-केवाईसी कराएं।