
*इंदौर के चंदन नगर इलाके में एक शादी समारोह में मांडे कम पड़ने पर भटियारे की पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी यूसुफ पठान के खिलाफ केस दर्ज किया है*।
सेलिब्रेशन गार्डन ग्रीन पार्क कॉलोनी में एक शादी की पार्टी चल रही थी. मेहमानों के लिए मांडे कम पड़ गए, जिससे आरोपी यूसुफ पठान भड़क गया।
उसने भटियारे के सेठ आजम और दूसरे कर्मचारी इरशाद शाह को गालियां दीं और फिर खाना बनाने की रॉड से हमला कर दिया हमले में आजम को कमर और सिर में चोटें आईं
पुलिस ने आरोपी यूसुफ पठान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।