
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*(कटनी) बरियारपुर* हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस तपती धूप में रहगीरों को गला तर करने हेतु खोला गया मिट्टी के घड़े मे निशुल्क प्याऊ बिलहरी से देवगांव मार्ग पर बरियारपुर रोड पर खोला गया है जिसमे राहगीरों को इस तपती धूप में काफी राहत मिली लोगों ने प्याऊ खोले जाने पर संस्था की प्रशंसा की जिसमें उपस्थित शेख जब्बार अन्नू यादव ओमप्रकाश संस्था सेक्टर प्रभारी मोहम्मद मुस्तकीम सहित लोग उपस्थित थे मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरियारपुर ब्लॉक रीठी जिला कटनी अध्यक्ष रुखसार बानो