
ऋषभ मनोज जी चौधरी गरोठ बने आईएएस
संपूर्ण देश में 28 रैंक हासिल कर कलेक्टर बनना तय
#मन्दसौर। जिले के गरोठ के वरिष्ठ व्यापारी गोविंदरामजी चौधरी के पोते एवं स्वर्गीय मनोज चौधरी के सुपुत्र ऋषभ चौधरी ने IAS परीक्षा में संपूर्ण देश में 28 की रैंक हासिल की है। यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले गरोठ नगर के पहले ऐसे छात्र हैं जिन्होंने बिना कोचिंग के घर पर अध्ययन करके 28वीं रैंक हासिल की है। ऋषभ चौधरी का कलेक्टर बनना तय है गरोठ एवं नगर वासियों क्षेत्र वासियों के लिए गर्व की बात है।