ताज़ा ख़बरें

सी.एम.एच.ओ. ने पुनासा ब्लॉक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की

मैदानी कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये

सी.एम.एच.ओ. ने पुनासा ब्लॉक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की
मैदानी कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये
खंडवा 17 अप्रैल, 2025 –
 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी में गुरूवार को विकासखण्ड पुनासा के सभी मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मेडिकल ऑफिसर, सी.एच.ओ, सुपरवाइजर, ए.एन.एम., आशा सुपरवाइजर की बैठक कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत की जाने वाली गतिविधियों का डाटा संबंधित पोर्टल पर अवश्य रुप से दर्ज करें, ताकि पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कार्य की प्रगति देखी जा सके।
डॉ. जुगतावत ने बी.एम.ओ. व मैदानी कर्मचारियों को निर्देश दिये कि गर्मी को देखते हुए सभी स्वास्थ्य केन्द्र पर आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। लू के बचाव संबंधी जानकारी आम नागरिकों को दी जायें। ग्रामीणजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं देने के लिए नियमित रुप से गांव में भ्रमण कर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी लेवें एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जावे, ताकि वह स्वास्थ्य लाभ ले सकें। साथ ही योजनाओं व स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रसारित करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों में जानकारी पहुँचे। 70 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाये जायें एवं टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत अधिक से अधिक संभावित टी.बी. मरीजों की जांच करने के निर्देश दिए।
एनआरसी में कुपोषित बच्चों को भर्ती करवायें। साथ ही उनका छुट्टी के बाद नियमित फॉलोअप करें। असंचारी रोग के अंतर्गत 30 वर्ष व इससे अधिक उम्र के नागरिकों की बी.पी., शुगर की जांच नियमित रुप से की जाये। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रतिमाह की 9 एवं 25 तारीख को हाईरिस्क गर्भवतियों महिलाओं को जांच के लिए पीएचसी सीएचसी में अवश्य रुप से भेजें, ताकि मातृ-मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। सीएमएचओ डॉ. जुगतावत ने स्वास्थ्य एवं आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि 25 अप्रैल तक चल रहे मिशन परिवार विकास पखवाड़ा के तहत जन समुदाय में परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी दें। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, अंधत्व निवारण कर्यक्रम, आरबीएसके, मलेरिया, कुष्ठ के साथ अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि दिये हुए लक्ष्य के अनुसार लक्ष्य पूर्ति समय पर करें। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार, नोडल अधिकारी अंधत्व निवारण कार्यक्रम डॉ. आनंद ओनकर, मलेरिया अधिकारी श्री करण सिंह भूरिया व अधिकरी कर्मचारी मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!