
10 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन
बैंक, विद्युत एवं नगर परिषद के अधिकारियों से प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के सबंध में की चर्चा
📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 10 मई 2025 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर के मार्गदर्शन में 16 अप्रैल 2025 को ए.डी.आर. सेंटर जिला न्यायालय परिसर मण्डलेश्वर में बैंक, विद्युत एवं नगर परिषद के अधिकारियों से प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के सबंध मे चर्चा की गई।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर सुश्री प्रीति जैन ने विद्युत, बैंक एवं नगर पालिका के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में जारी छूट का प्रचार-प्रसार आमजन में करने की बात कही गयी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया गया।