
*डालमिया सीमेंट लीज के खिलाफ किसानों ने बोला हल्ला*
*जिला सतना* डालमिया सीमेंट भारत द्वारा किसानों को न्यूज पेपर द्वारा भेजी गई नोटिस के खिलाफ आज किसानों ने तहसील कार्यालय रामपुर बघेलान में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता सुंदरलाल सिंह द्वारा किया गया मुख्य वक्ता किसान यूनियन जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद सिंह सीटू यूनियन के नेता गिरिजेश सिंह सेगर राजा बाबा किसान सभा जिला महासचिव शिवराम सिंह संयुक्त मोर्चा के संयोजक के के शुक्ला इंजी आशुतोष सिंह ब्लॉक अध्यक्ष दलप्रताप सिंह ब्लॉक अध्यक्ष रामराज सिंह पूर्व विधायक रामलखन पटेल ब्लाक महासचिव राकेश सिंह रामाशंकर पयासी रहे सभी गांवों पगरा झिरिया जमुना पटरहाई बैरिहा जर्नादनपुर से आए हुए किसानों ने संकल्प लिया कि डालमिया कंपनी को किसी भी हालत में अपनी जमीन नहीं देना है सभी ग्राम पंचायत से सर्वसम्मत से डालमिया कंपनी को जमीन न देने का ग्राम सभा से प्रस्ताव भी पारित हो चुका है किसानों ने कहा यदि प्रशासन डालमिया कंपनी की तरफ से जबरदस्ती जमीन लेने की कोशिश करता है तो सामूहिक आत्मदाह तक करने के लिए तैयार हैं कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत पगरा रोहिणी प्रसाद पटेल सरपंच ग्राम पंचायत झिरिया रागनी पटेल सरपंच ग्राम पंचायत जमुना अरविंद दहिया किसान नेता नागेंद्र सिंह सुखदेव सिंह युवा नेता संतोष सिंह किसान नेता कुलदीप सिंह राजेश द्विवेदी तेजभान सिंह वीरेंद्र शुक्ला राजेंद्र सिंह त्रिवेणी प्रसाद पाठक रावेद्र सिंह वठिया गौरव शर्मा धर्मेंद्र सिंह इंद्रगोपाल सिंह सुरसरि प्रसाद शर्मा पाठक रुक्मणीरमन पांडे भोला प्रसाद कुशवाहा कौशल सिंह केशकली चौहान ललित सिंह लक्ष्मण सिंह नर्मदा प्रसाद वाजपेई अशोक मिश्रा कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश प्रवक्ता दयाशंकर द्विवेदी द्वारा किया गया कार्यक्रम मे हजारों किसान उपस्थित रहे।