
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान 107 लोगों की समस्याओं और शिकायतों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान 107 आवेदकों ने कलेक्टर श्री यादव के समक्ष अपनी समस्याओं और शिकायतों की जानकारी दी। कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर तहसील, विकासखण्ड मुख्यालय और ग्राम पंचायत स्तर पर भी जनसुनवाई आयोजित की गई ।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर निधि सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी मौजूद रहे।
उज्जवला योजना का लाभ दिलायें
रमा विश्वकर्मा पति रमेश कुमार विश्वकर्मा निवासी इंदिरा ज्योति कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड ने आवेदन देते हुए उज्जवला योजना का लाभ दिलाये जाने की मांग करते हुये कहा कि मैं मजदूर महिला हूँ एवं मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती हूँ। मैं उज्जवला योजना का कनेक्शन प्राप्त करना चाहती हूँ लेकिन जब भी गैस एजेंसी जाती हूँ तो मुझे यह कहकर टाल दिया जाता है कि अभी योजना नहीं चल रही है जब चलेगी तो आपको योजना के तहत कनेक्शन दिया जायेगा। जिस पर कलेक्टर ने खाद्य विभाग को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।
वेतन दिलायें
ग्राम पंचायत तमुटिया निवासी राजेन्द्र कुमार परधान द्वारा दिये गये आवदेन में बताया कि मैं विगत पांच वर्षों से ग्राम पंचायत तमुटिया में चौकीदार हूँ। लेकिन विगत 10 माह से मुझे वेतन प्राप्त नहीं हुआ है। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने सीईओ जनपद पंचायत बहोरीबंद को समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
इलाज हेतु दिलायें आर्थिक सहायता
फारेस्टर वार्ड निवासी संतोष सिंह पिता स्व. सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि घर में मां सहित हम दो सदस्य हैं। मां झाड़ू-पोछा का कार्य करती है एवं मैं मजदूरी करके जीवनयापन करता हूँ। लेकिन पिछले कुछ समय से ब्रेन एवं रीढ़ की हड्डी में तकलीफ होने से मैं मजदूरी नहीं कर पा रहा हूँ। मेरा ईलाज जबलपुर में चल रहा है। जबलपुर आने-जाने एवं ईलाज कराने के लिए मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए इलाज हेतु मुझे आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने सिविल सर्जन को नियमानुसार उपचार हेतु व्यवस्था करने की हिदायत दी।
बंटवारा करायें
ग्राम देवरीकला निवासी गंगाराम साहू पिता स्व. सुखंदी साहू ने आवेदन के माध्यम से बताया कि ग्राम देवरी कला की सह स्वामित्व की भूमि जिसका खसरा नंबर 531, 536, 559, 563 562, 855/2, 855/3 एवं 1014 कुल रकवा 1.72 हेक्टेयर है। जिसमें खसरा नंबर 536, 559 रकवा 0,03 एवं 0,24 हेक्टेयर पर मैं विगत 40 वर्षों से काबिज हूँ एवं खेती कर रहा हूँ। तथा राजस्व रिकार्ड में भी मेरा नाम दर्ज है। इस भूमि के बंटवारे के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी के आदेश के बाद भी पटवारी द्वारा फर्द बंटवारा नहीं बनाया गया है। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने तहसीलदार रीठी को समय-सीमा में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।