
कलेक्टर श्री गुप्ता ने ओंकारेश्वर के विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण
—-
पैकिंग मैटेरियल में प्लास्टिक यूज करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश
—-
खण्डवा/आगामी सिंहस्थ 2028 एवं वर्तमान में ओंकारेश्वर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने ओंकारेश्वर में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक बैन को लेकर दुकानदारों से चर्चा कर निरीक्षण किया। साथ ही सीएमओ ओंकारेश्वर को निर्देश दिए कि सिंगल यूज पैकेजिंग मटेरियल प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करें। उन्होंने बड़ चौक एवं झूला पुल पर ट्रस्ट द्वारा सुविधा केंद्र बनाने के लिए कहा तथा प्रोटोकॉल की नयी व्यवस्था जिससे भक्तों को एसएमएस द्वारा वॉलिंटियर का नाम एवं नंबर प्राप्त हो सकेगी की प्रग्रति देखी। उन्होंने बताया कि मंदिर वेबसाइट का नवीकरण किया जा रहा है, जिससे भक्तों को जल्द ही नई सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने प्रसादालय के पास बने विश्रामालय को पुनः शुरू करने को कहा। उन्होंने बताया कि गजानन आश्रम के पास पुराने आंगनवाडी भवन को ट्रस्ट विश्रामालय में परिवर्तित करेगा। साथ ही राम मंदिर में बने रैंप का पूर्ण रूप से उपयोग किया जायेगा। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया। साथ ही बताया कि नई व्यवस्था से यात्री एवं भक्त कुबेर भंडारी पार्किंग से सीधे ब्रह्मपुरी पार्किंग में जा सकेंगे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने गर्मी को देखते हुए नए कूलर, पानी की व्यवस्था एवं साफ सफाई रखने के निर्देश मंदिर ट्रस्ट को दिए।