सहारनपुर (सरसावा)। भाई ने ही अपने साथियों के माध्यम से अपनी सगी बहन से 50 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिलाया है। बार-बार बयान बदलने पर जब पुलिस ने सख्ती की तो आरोपी भाई ने सारा मामला उगल दिया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर कोर्ट में पेश किया है। जानकारी के अनुसार छापुर गांव निवासी नारायण सिंह ने 12 अप्रैल को थाने पहुंच बताया कि उसकी बहन पूजा, भाई गुरमीत तथा बहन के ससुर और उसकी भांजी बाइक से सरसावा जा रहे थे। रास्ते में दो बाइक पर सवार बदमाशों ने उसकी बहन से थैला छीन लिया और भाग खड़े हुए। थैले में 50 हजार रुपये और कपड़े आदि थे। पुलिस ने पीड़ितों से जानकारी ली।इस दौरान गुरमीत बार-बार बयान बदल रहा था, जिससे उस पर शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पूरा मामला उगल दिया। गुरमीत ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। उन्होंने अपनी बहन से 50 हजार रुपये का कर्जा लिया था। बीते दिनों उनकी जमीन बिकने पर रुपये आए। उन्होंने गांव में बहन को बुलाकर 50 हजार रुपये वापस कर दिए। वह बहन पूजा उसके ससुर तथा भांजी को छोड़ने सरसावा जा रहा था। पहले ही उसने अपने दो साथियों गांव के ही नितिन पुत्र भूपेंद्र तथा गुरमीत पुत्र विजेंद्र से सेटिंग कर ली थीउन्होंने बीच रास्ते में उसकी बहन से थैला छीन लिया तथा भाग गए थे। इसके बाद में अपने भाई नारायण सिंह के साथ थाने पहुंच पुलिस को लूट की जानकारी दी। मौका मिलने पर उसने अपने साथियों से लूटी गई रकम भी चुपचाप बांट ली। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रकम एवं कपड़े इत्यादि बरामद कर लिए हैं
बहराइच में भीषण सड़क हादसा : बस ने ऑटो को मारी टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत… एक दर्जन लोग घायल
18 hours ago
लोढ़ेश्वर महादेवा तीर्थ स्थल (रामनगर, बाराबंकी) में छुट्टा जानवर, विशेषकर सांड और गाय, खुले में घूम रहे हैं। इन्हें पकड़कर गौशालाओं में भेजने का कार्य नहीं हो रहा है जिससे वहां आने वाले श्रद्धालुओं की जान को खतरा है। ये छुट्टा सांड अचानक दौड़ने लगते हैं और श्रद्धालुओं को चोट पहुँचने की घटनाएँ हो रही हैं।
18 hours ago
आगरा में कला प्रतियोगिता
18 hours ago
संपूर्ण मैहर जिला जल अभावग्रस्त कलेक्टर
19 hours ago
वाहन में पशुओं को क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाने वाले आरोपीयों के खिलाफ छैगांवमाखन पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया
20 hours ago
श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय में उचित उपचार से फैजान की बचाई गई जान
20 hours ago
जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
20 hours ago
आयुष्मान आरोग्य शिविर में 5145 से अधिक मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
20 hours ago
आरसेटी संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 17 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित