
जल_गंगा_संवर्धन_अभियान के तहत जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड हरसूद के ग्राम धनोरा मॉल, भवरली, पिपलानी मॉल, बहडी रैय्यत में नारे लेखन का कार्य किया गया।जन अभियान परिषद के समन्वयक श्री जगदीश पटेल ने बताया कि इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों में जल के प्रति जागरूकता लाने का है।साथ ही जल के महत्व पर संगोष्ठी भी की गई ।इस दौरान नवांकुर संस्था से चंचल दरबार ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति धनोरा मॉल के अध्यक्ष रूपसिंह सोलंकी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।