
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
खंडवा, 09 अप्रैल 2025 पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर दिनांक 01.04.2025 से 15.04.2025 तक विभिन्न शीर्षकों के अंतर्गत एम व्ही एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरुप सोनी के नेतृत्व में दिनांक 12.04.25 को समस्त थाना प्रभारियों द्वारा विशेष अभियान के तहत जिला खंडवा में यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। बिना हेलमेट के 172 चालान जिसमे समन शुल्क 51,600 रूपये, बिना सीट बेल्ट के 270 चालान जिसमे समन शुल्क 135000 रूपये एवं अन्य नियमों के उल्लंघन मे 11 चालान जिसमे समन शुल्क 8500 रूपये इस प्रकार कुल 453 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 195000/-रुपये वसूल किए गए है। पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।