ताज़ा ख़बरें

गर्मी के चलते क्षेत्र वासियों की पानी की समस्या के निदान के लिए वार्डों में खंडवा विधायक ने किये नलकूप खनन स्वीकृत,

स्मार्ट सिटी में हुआ नलकूप खनन विधायक कंचन मुकेश तनवे ने किया पूजन,

गर्मी के चलते क्षेत्र वासियों की पानी की समस्या के निदान के लिए वार्डों में खंडवा विधायक ने किये नलकूप खनन स्वीकृत,

स्मार्ट सिटी में हुआ नलकूप खनन विधायक कंचन मुकेश तनवे ने किया पूजन,

क्षेत्र वासियों ने किया विधायक का स्वागत,

खंडवा ।। चुने हुए जनप्रतिनिधियो का दायित्व होता है कि चुनाव में सफलता मिलने के पश्चात क्षेत्र के विकास के साथ क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निदान करना, खंडवा विधायक कंचन मुकेश तंवे द्वारा जहा अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा देते हुए विकास एवं निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, साथ ही बड़ी योजनाओं को लेकर भी लगातार मुख्यमंत्री एवं संबंधित मंत्रियों से मुलाकात भी की जा रही है, ताकि क्षेत्र में चौमुखी विकास संभव हो सके, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे द्वारा शहर के कुछ वार्डों में पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग पर शहर के वार्डों में विधायक निधि से नलकूप खनन करवाने की स्वीकृति प्रदान की गई, इसके अनुरूप संतोषी माता वार्ड में स्मार्ट सिटी में क्षेत्र वासियों की मांग पर मंगलवार को पानी की समस्या के निदान के लिए नल कुप खनन कार्य करवाया गया, विधायक कंचन मुकेश तनवे, धर्मेंद्र बजाज सुनील जैन ने स्वयं खनन स्थल पर जाकर पूजन किया, इस अवसर पर क्षेत्रवासी समिति अध्यक्ष सुषमा ग्रेवाल, दीप्ति पांचाल, रजनी राठौर ,संगीता डागर, त्रिवेणी तिवारी, भावसार भाभी, चंदा बाजपेई, रितेश ग्रेवाल, संजय परदेसी, रामचंद्र राठौर, सुमित तिवारी, सोनू पटेल ने नलकूप खनन कार्य करवाने पर विधायक कंचन मुकेश तनवे का स्वागत अभिनंदन किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!