
महावीर जयंती पर गुरुवार को सकल जैन समाज द्वारा विशाल श्री जी की निकलेगी रथ यात्रा,
हर्ष का विषय है कि जन्म जयंती महोत्सव पर मुनि श्री प्रणेय सागर एवं विदुषी श्री माताजी का ससंघ सानिध्य प्राप्त हो रहा है,
सराफा एवं बजरंग चौक स्थित जैन मंदिर में आकर्षक झांकी के साथ बाल महावीर का सुंदर पालना सजाया गया,
खंडवा।। प. पू. 108 आचार्य श्री विशुद्ध सागरजी महाराज के परम सुशिष्य श्रमण 108 मुनिश्री प्रणेय सागरजी ससंघ का एवं प.पू. गणाचार्य 108 श्री विरागसागरजी महामुनिराज की परम प्रभावी शिष्या श्रमणी आर्यिका रत्न 105 विदुषी श्री माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में महावीर जयंती मनाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि 10 अप्रैल गुरूवार को अहिंसा के पुजारी एवं जियो और जीने दो का विश्व में संदेश देने वाले भगवान महावीर का जन्म उत्सव खंडवा में सकल जैन समाज द्वारा सामूहिक रूप से मनाया जाएगा महोत्सव को लेकर आदिनाथ जयंती से महावीर जयंती तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या के कार्यक्रम अलग-अलग सामाजिक मंडलों द्वारा प्रस्तुत किए गए, महावीर जयंती पर गुरुवार को प्रातः 5.30 बजे श्री पार्श्वनाथ दिग. जैन मंदिर सराफा से रामगंज, बुधवारा, बाम्बे बाजार, विठ्ठल मंदिर रोड़ से अनाज मण्डी, टाऊन हॉल से मेडिकल चौराहा, छात्रावास से हरीगंज होते हुये 7.00 बजे तुलसी पार्क मे अतिथि श्रीमान कीर्तिचंदजी स्व. श्री प्रकाशचंदजी जैन (अत्तर वाले), श्रीमती सरोजजी स्व. श्री स्वरूपचंदजी जैन (रायसहाब), श्रीमती राजकुमारी स्व. श्री दरियावचंद जी जैन द्वारा झंडावंदन किया जावेगा पश्चात् प्रफुल्ल कुमार मांगीलालजी जैन रामनगर द्वारा प्रभावना वितरित की जावेगी। मुनि सेवा समिति के प्रचार मंत्री सुनील जैन, प्रेमांशु जैन ने बताया कि सुबह 7.45 बजे से भगवान महावीर स्वामी की रथ यात्रा श्री पार्श्वनाथ दिग. जैन मंदिर सराफा से प्रारंभहोकर रामगंज, बुधवारा, केवलराम पेट्रोल पम्प से बाम्बे बाजार से घंटाघर जैन महावीर कीर्ति स्तंभ पहुंचेगी जहां समाज जनों के बीच श्रीमती अमृता अमर यादव महापौर, डॉ. सुनिल कुमार जैन गोयल प्रोफेसर नीलकंठेश्वर कॉलेज, श्रीमान पुखराजजी मेहता नवकार द्वारा मंत्रोच्चार के साथ केसरिया ध्वज फहराया जाएगा। वहाँ से रथ यात्रा महावीर दिगम्बर जैन मंदिर घासपुरा, नमिनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर से वापस घंटाघर सराफा होते हुये श्री पोरवाड़ दिगम्बर जैन धर्मशाला में पूजन के साथ 108 मुनिश्री प्रणेय सागरजी महाराज एवं आर्यिका रत्न 105 विदुषी श्री माताजी के प्रवचन, अभिषेक एवं शांति धारा होकर यात्रा का समापन होगा। समाज के पदाधिकारी ने सकल जिन समाज के महानुभावों मातृशक्ति से विनम्र निवेदन है कि प्रातः 7.30 बजे श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सराफा में एकत्र होकर रथ यात्रा की शोभा बढायें । जियो और जीने दो का भाव प्रकट करते हुए समाज के श्रावकों द्वारा श्री जी का रथ खींचा जावेगा,श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सराफा में पालना झूलना का कार्यक्रम किया जावेगा, बजरंग चौक स्थित महावीर जैन मंदिर में आकर्षक झांकी के साथ आकर्षक बालक महावीर का पालन भी सजाया जाएगा, रथ यात्रा में पुरुष श्वेत वस्त्र, महिलायें केसरिया वस्त्र एवं समाज के समस्त मण्डल अपने ग्रुपों के ड्रेस कोड पहनकर प्रभातफेरी व जुलुस में शोभा बढ़ावें ।भोजन व्यवस्था जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा सकल जैन समाज के सहयोग से तापड़िया गॉर्डन में भोजन की व्यवस्था रखी गई है। कृपया श्रीजी के अभिषेक व कार्यक्रम समापन के पश्चात् ही भोजन प्रसादी ग्रहण करें।